ISRO ने भारत की नवीनतम रडार इमेजिंग भू-पर्यवेक्षी उपग्रह RISAT-2BR1 का सफल प्रक्षेपण किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 11 दिसम्बर को भारत की नवीनतम रडार इमेजिंग भू-पर्यवेक्षी उपग्रह RISAT-2BR1 का सफल प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C-48 प्रक्षेपण यान (राकेट) के माध्यम से किया गया.

44.4 मीटर लंबे PSLV-C-48 का यह 50वां मिशन था. इस प्रक्षेपण में RISAT-2BR1 को 576 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किया गया. इस प्रक्षेपण में PSLV-C-48 ने इस्राइल, इटली, जापान और अमरीका के 9 छोटे उपग्रह को भी प्रक्षेपित किया. न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ वाणिज्यिक समझौते के तहत ये विदेशी उपग्रह प्रक्षेपित किए गये.

RISAT-2BR1 उपग्रह: एक दृष्टि

  • RISAT-2BR1 का भार 628 किलोग्राम है. यह पृथ्‍वी के रडार चित्र लेने वाला भू-प्रेक्षपण उपग्रह है. यह उपग्रह दिन और रात में काम कर सकता हैं.
  • इस उपग्रह की आयु पांच साल है और ये सैन्य उपयोग के साथ-साथ कृषि, वानिकी और आपदा प्रबंधन में भी काम आएगा.
  • यह उपग्रह निगरानी के लिए सिंथेटिक अपर्चर राडार (SAR) का उपयोग करते हैं. इसके द्वारा ख़राब मौसम में भी निगरानी की जा सकती है.