क्रिकेट खिलाडी रोहित शर्मा भारत में स्पेन के फुटबाल कलब ‘ला लीगा’ के पहले ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए

भारतीय क्रिकेट खिलाडी रोहित शर्मा भारत में स्पेन के टॉप डिविजन फुटबाल लीग ‘ला लीगा’ के पहले ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किए गए हैं. ला लीगा लीग के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने किसी गैर-फुटबालर को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है. ला लीगा ने 2017 के बाद से ही भारत में इस खेल के प्रसार के लिए कई कदम उठाए हैं.

‘ला लीगा’ फुटबॉल लीग: एक दृष्टि

  • कैम्पयोनेतो नैत्योंई दे लिगा दे प्रिमेरा दिविशीयन, जिसे सामान्यतः ‘ला लीगा’ के नाम से भी जाना जाता है, स्पेन की फुटबॉल लीग प्रतियोगिता है.
  • यह विश्व की लोकप्रिय फुटबॉल लीग में से एक है. ‘ला लीगा’ फुटबॉल लीग की शुरुआत 1929 में हुई थी.
  • ला लीग में हिस्सा लेने वाली टीम हैं– बार्सिलोना, रियाल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड, आइबार, एस्पान्योल, जिरोना, रियाल बेतिस, लेवान्ते, वेलेंशिया, रियाल सोसिएदाद.