हिमाचल प्रदेश में ‘रोहतांग सुरंग’ का नाम ‘अटल सुरंग’ रखा गया

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश में रोहतांग सुरंग (टनल) का नाम अटल सुरंग करने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर 25 दिसम्बर को की गयी.

इस सुरंग का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी ने ही शुरू करवाया था. इस सुरंग के शुरू हो जाने से मनाली और लेह के बीच दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी.

अटल सुरंग: मुख्य तथ्यों पर एक दृष्टि

यह हिमाचल प्रदेश में एक निर्माणाधीन सुरंग है जो मनाली और लेह को जोड़ेगी. यह हिमालय के पिर-पंजाल रेंज पर स्थित रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) के नीचे बनाई जा रही है. इस सुरंग की लंबाई 8.8 किलोमीटर और चौडाई 10 मीटर है. इस सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) कर रही है और निर्माण कार्य साल 2020 तक पूरा हो जायेगा.