चीन ने अमरीकी नौसेना के जहाजों और विमानों की हांगकांग यात्रा स्‍थगित की

चीन ने अमरीकी नौसेना के जहाजों और विमानों की हांगकांग यात्रा स्‍थगित और अमरीका के कई मानव अधिकार संगठनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप द्वारा मानव अधिकार और लोकतंत्र अधिनियम (हांगकांग ह्यूमन राईट्स एण्‍ड डेमोक्रेसी एक्‍ट) पर हस्‍ताक्षर किए जाने के बाद चीन ने यह कदम उठाया है. अधिनियम में हांगकांग को पर्याप्‍त स्‍वायत्‍तता की जांच के लिए वार्षिक समीक्षा की व्‍यवस्‍था है ताकि इसी के अनुसार दोनों देशों के बीच विशेष व्‍यापार जारी रखा जा सके.

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि हांगकांग ह्यूमन राईट्स एण्‍ड डेमोक्रेसी एक्‍ट, से हांगकांग के अंदरूनी मामलों में गंभीर हस्‍तक्षेप होता है.

उल्लेखनीय है कि हांगकांग में जारी लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मानव अधिकार और लोकतंत्र कानून को अपनी मंजूरी दी थी. इस कानून के तहत हांगकांग में हर साल लोकतांत्रिक अधिकारों और न्याय की समीक्षा करने का प्रावधान है.