पुर्तगाल के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा, गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अन्‍तोनियो कोस्‍ता ने 19-20 दिसम्बर को भारत की यात्रा की. अक्‍टूबर 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री कोस्‍टा की यूरोप से बाहर यह पहली द्विपक्षीय यात्रा थी.

इस यात्रा के क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता बैठक की. ये तीन साल के भीतर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच तीसरी आधिकारिक बैठक थी. इस वार्ता में दोनों नेताओं के बीच रक्षा, विज्ञान और तकनीक तथा व्‍यापार सहित विभिन्‍न मुद्दों पर संबंधों को मजबूत बनाने के विषय पर बातचीत हुई.

भारत की इस यात्रा के दौरान एंटोनियो कोस्टा ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह की आयोजन समिति की दूसरी बैठक में भी हिस्सा लिया.

पुर्तगाल ने गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा ने महात्मा गांधी के आदर्शों को शाश्वत बनाए रखने के लिए उनके विचारों और उद्धरणों से प्रेरित गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की है. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाएगा. पहले वर्ष का पुरस्कार ‘पशु कल्याण’ के लिए समर्पित होगा.