भारतीय फुटबॉलर बाला देवी पेशेवर फुटबॉलर बनने वाली भारत की पहली महिला बनी

भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी बाला देवी ने 29 जनवरी को स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब रेंजर्स के साथ करार किया. दोनों के बीच यह करार 18 महीनों तक के लिए हुआ है. इसके साथ बाला देवी पेशेवर फुटबॉलर बनने वाली भारत की पहली महिला बन जाएंगी. साथ ही वह रेंजर्स के लिए खेलने वाली पहली एशियाई इंटरनेशनल फुटबॉलर बन जाएंगी.

बाला देवी: एक दृष्टि

बाला देवी मौजूदा समय में भारत की महिला फुटबॉल टीम के लिए सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी हैं. बाला ने 2010 के बाद से अब तक कुल 58 मैचों में 52 गोल किए हैं. वह दक्षिण एशियाई रीजन में सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल करने वाली महिला फुटबॉलर हैं.

बाला देवी ने भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कप्तानी भी की है. वह सिर्फ 15 साल की उम्र में पहली बार भारत के लिए खेली थीं. बाला को 2015 और 2016 में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने ‘वुमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा था.