भारतीय मूल की लेखिका जसबिन्‍दर बिलान को ब्रिटेन के चिल्‍ड्रेन बुक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया

भारतीय मूल की लेखिका जसबिन्‍दर बिलान को उनके पहले उपन्‍यास ‘आशा एंड द स्प्रिट बर्ड’ (Asha and the Spirit Bird) के लिए ब्रिटेन का प्रसिद्ध ‘कोस्टा चिल्ड्रन अवार्ड 2019’ (Costa Children’s Book Award) से सम्‍मानित किया गया है. इस उपन्‍यास में हिमालय के परिप्रेक्ष्‍य में लेखिका ने अपने बचपन की जीवन गाथा प्रस्‍तुत की है.

उन्‍हें इस पुस्‍तक के लिए पुरस्‍कार के रूप में पांच हजार पाऊंड की रकम दी जायेगी. कोस्टा चिल्ड्रन अवार्ड प्रतिवर्ष, प्रथम उपन्यास, उपन्यास, जीवनी, कविता और बाल पुस्तक श्रेणियों में प्रदान किया जाता है.