निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की

भारतीय निर्वाचन आयोग ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 6 जनवरी को इसकी घोषणा की. घोषणा के तहत दिल्ली के सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना किया जायेगा.

वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है. नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नई विधानसभा का गठन करना होगा.

2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 54.34 प्रतिशत मतों के साथ 67 सीटें जीती थीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने केवल तीन सीटों पर विजय प्राप्‍त की थी. वहीं, कांग्रेस को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली थी.