सरकार ने पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के लिए गैस ग्रिड की स्‍थापना को मंजूरी दी

सरकार ने पूर्वोत्‍तर राज्‍यों को प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड बनाने के लिए इन्‍द्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड की परियोजना को 8 जनवरी को मंजूरी दी. इस परियोजना की कुल लागत नौ हजार दो सौ छप्‍पन करोड़ रुपये है और केन्‍द्र सरकार की ओर से वायबिलिटी गैप फंडिंग के रूप में इसका साठ प्रतिशत हिस्‍सा दिया जाएगा.

इस परियोजना के तहत आठ पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के 1656 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन से असम में गुवाहाटी से इटानगर, दीमापुर, कोहिमा, इम्‍फाल, आइजॉल और अगरतला जैसे पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के प्रमुख नगरों को जोड़ा जाएगा.