हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स-2020: भारत 84वें स्थान पर, जापान शीर्ष पर

हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स-2020 की ताजा रैंकिंग हाल ही में जारी की गयी है. 199 देशों की इस पासपोर्ट रैंकिंग भारत इस रैंकिंग में 84वें स्थान पर है. भारत वर्ष 2019 की रैंकिंग में 86वें स्थान पर था

जापान और सिंगापुर इस रैंकिंग में क्रमशः पहले और दुसरे स्थान पर है जबकि जर्मनी और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया. इस पासपोर्ट रैंकिंग में सबसे नीचे अफगानिस्तान रहा है.

क्या है हेनले पासपोर्ट रैंकिंग?

  • यह रैंकिंग देशों के पासपोर्ट की ताकत पर निर्भर करती है. इस रैंकिंग में स्कोर का मतलब है कि कितने देशों में उस पासपोर्ट के जरिए वीजा मुक्त या वीजा आन-अराइवल प्रवेश मिल सकता है. जिस देश के पासपोर्ट के जरिए बगैर वीजा या वीजा ऑन अराइवल सबसे अधिक देशों में आने-जाने की छूट होती है, उसकी रैंकिंग सबसे अच्छी होती है.
  • रैंकिंग के अनुसार जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट से बगैर वीजा क्रमशः 191 और 190 देश आने की अनुमति देते हैं. भारत के पासपोर्ट से 58 देशों में बगैर वीजा आने-जाने की अनुमति है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2020 में अफगानिस्तान, इराक, सीरिया, और पाकिस्तान क्रमशः सबसे खराब रैंकिंग वाले देश हैं.