सानिया मिर्ज़ा और नादिया किचेनोक की जोड़ी ने होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता

भारत की सानिया मिर्ज़ा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक की जोड़ी ने WTA होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स का खिताब जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में 18 जनवरी को खेले गये महिला डबल्‍स के फाइनल में भारत की सानिया मिर्ज़ा और यूक्रेन की नादिया किचेनोक की जोड़ी ने चीन की शुआई पेंग और शुआई झांग की जोड़ी को हराकर यह खिताब जीता है.

इससे पहले सानिया और किचेनोक ने किंग और क्रिस्टियन मैक्हेल की अमेरिकी जोड़ी को हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई थी. यह सानिया का 42 वां WTA डबल खिताब है.

होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 2020 का आयोजन 13 से 18 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में किया गया था. यह होबार्ट इंटरनेशनल का 27वां संस्करण है.