ग्रीस की संसद ने एकातेरिनी सकेलारोपोउलोउ को पहली महिला राष्ट्रपति निर्वाचित किया

ग्रीस की संसद ने 22 जनवरी को एकातेरिनी सकेलारोपोउलोउ को राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया. 63 वर्षीय एकातेरिनी देश के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति हैं. 300 सीटों वाली संसद में 261 सांसदों ने एकातेरिनी के पक्ष में मतदान किया. उन्हें सत्तारूढ़ ‘न्यू डेमोक्रेसी पार्टी’ के सदस्यों का समर्थन भी शामिल है.

एकातेरिनी सकेलारोपोउलोउ 13 मार्च को ग्रीस के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ लेंगी. वह अब तक यूनान के शीर्ष प्रशासनिक न्यायालय, राज्य परिषद की प्रमुख थीं.