नौसेना ने मेडागास्कर में चक्रवात डायने से प्रभावित लोगों को राहत के लिये ऑपरेशन वनीला शुरू की

भारतीय नौसेना ने मेडागास्कर में चक्रवात डायने से प्रभावित लोगों को सहायता और राहत उपलब्ध कराने के लिये ऑपरेशन वनीला (Operation Vanilla) की शुरुआत की है. इस चक्रवात के कारण मेडागास्कर में बाढ़ एवं भूस्खलन जैसी आपदाएँ आई, जिनके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गयी और काफी लोग विस्थापित हो गये थे. भारतीय नौसेना ‘ऑपरेशन वनीला’ के तहत अपने पोत ‘INS ऐरावत’ को इस मिशन में लगाया गया है. चक्रवात डायने (Diane) एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात है, इसका उद्भव हाल ही में दक्षिणी हिंद महासागर में हुआ था.

मेडागास्कर: एक दृष्टि

  • मेडागास्कर, हिंद महासागर का एक द्वीपीय देश है. यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा द्वीप है.
  • मेडागास्कर, हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (Indian Ocean Rim Association- IORA) का सदस्य है.
  • मेडागास्कर को भारत द्वारा दी गई सहायता भारतीय नौसेना के विदेशी सहयोग पहल का हिस्सा है जो भारतीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ‘सागर’ के अनुरूप है.