‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का तीसरा संस्करण तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जनवरी को छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा-2020’ में हिस्सा लिया. यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का तीसरा संस्करण था, जिसका आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया गया था. इस कार्यक्रम में करीब दो हजार छात्र और शिक्षक शामिल हुए. पहली बार देश के विभिन्न स्कूलों के 50 दिव्यांग छात्र भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

पहली बार इस कार्यक्रम का संचालन छात्रों द्वारा किया गया. केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन के चार छात्र इस वर्ष कार्यक्रम के सूत्रधार थे, जिनका चयन पिछले वर्ष आयोजित ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान किया गया था.

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों, अध्‍यापकों और अभिभावकों से बातचीत की. उन्होंने छात्रों के साथ संवाद कर परीक्षा के समय होने वाले तनाव को दूर करने बहुमूल्‍य सूझाव दिए. प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से ‘परीक्षा पे चर्चा–एग्‍ज़ाम वॉरियर’ पुस्‍तक पढ़ने को कहा, जिससे उन्‍हें सभी सवालों का हल ढूंढने में मदद मिलेगी.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉