RBI ने दृष्टिबाधित लोगों की सुविधा के लिए ‘MANI’ ऐप लॉन्च किया

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने दृष्टिबाधित लोगों की सुविधा के लिए 1 जनवरी को एक ऐप लॉन्च किया. इसका नाम MANI (Mobile Aided Note Identifier Application) है. यह ऐप दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में मदद करेगा. MANI ऐप एक बार इंस्टॉल होने के बाद ऑफलाइन मोड पर भी काम करेगा.

यह ऐप कैमरा से नोट को स्केन करता है और नोट के मूल्य की जानकारी को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ऑडियो से बताता है. यह ऐप नोट के असली या नकली होने का प्रमाण नहीं देता है. मनी ऐप महात्मा गांधी सीरीज के सभी नए-पुराने करेंसी नोटों की पहचान कर सकेगा.