यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी गोनचारुक ने अपने पद से इस्तीफा दिया

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी गोनचारुक ने 17 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा कथित तौर पर राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की की आर्थिक मामलों की समझ की आलोचना के आरोप के बाद दिया है. हाल ही में ओलेक्सी की एक रिकॉर्डिंग सार्वजनिक हुई थी, जिसमें उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंसकी की आलोचना की थी.

युक्रेन: मुख्य तथ्य
  • युक्रेन पूर्वी यूरोप में स्थित एक देश है. इसकी सीमा पूर्व में रूस, उत्तर में बेलारूस, पोलैंड, स्लोवाकिया, पश्चिम में हंगरी, दक्षिणपश्चिम में रोमानिया और माल्दोवा और दक्षिण में काला सागर और अजोव सागर से मिलती है. युक्रेन की राजधानी कीव है.
  • 19वीं शताब्दी में युक्रेन का बड़ा हिस्सा रूसी साम्राज्य का और बाकी का हिस्सा आस्ट्रो-हंगेरियन नियंत्रण में आ गया था. 1922 में यह सोवियत संघ के संस्थापक सदस्यों में से एक था. 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद युक्रेन फिर से स्वतंत्र देश बना.