भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान को ‘वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्‍कार दिया गया

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान रानी रामपाल को ‘वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर 2020’ पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया है. वह यह पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली हॉकी खिलाड़ी हो गई हैं. वर्ष 2019 में एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक्स में अच्छा प्रदर्शन करने वालीं मारिया चर्नोवा-जियोर्जी पटारिया की रूसी जोड़ी को यह पुरस्कार मिला था.

विश्‍व खेल संस्‍था ने 20 दिनों तक चले खेल प्रेमियों के मतदान के बाद 30 जनवरी को विजेता के नाम की घोषणा की. उन्हें 199477 वोट मिले, जबकि कुल 705,610 वोट पड़े. यूक्रेन की कराटे खिलाड़ी स्टेनिसलाव होरुना दूसरे स्थान पर, जबकि कनाडा की पावरलिफ्टर रिया स्टिन तीसरे स्थान पर रहीं.

रानी रामपाल: एक दृष्टि

रानी रामपाल को हाल ही में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री मिला था. रानी भारत के 240 से अधिक मैच खेल चुकी हैं. रानी की अगुआई में ही भारत ने तीसरी बार ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.