11 फरवरी: विश्‍व यूनानी दिवस, हाकिम अजमल खां के सम्‍मान में मनाया जाता है

प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को ‘विश्‍व यूनानी दिवस’ (World Unani Day) है. महान यूनानी विद्वान और समाज सुधारक हाकिम अजमल खां के सम्‍मान में यह दिवस मनाया जाता है.

यूनानी चिकित्सा पद्धति भारत में 11वीं शताब्दी के आसपास फारस और अरब के लोगों द्वारा शुरू की गई थी. आज भारत उन अग्रणीय देशों में शामिल है, जहां यूनानी पद्धति का इस्तेमाल उपचार के रूप में होता है. देश में बड़ी संख्या में यूनानी पद्धति से संबंधित शैक्षणिक, अनुसंधान और स्वास्थ्य देखभाल संस्थाएं हैं.

यूनानी चिकित्सा पद्धति यूनान में विकसित हुई थी और इसकी नीव हिपोक्रेटिस द्वारा रखी गई. इस प्रणाली के वर्तमान स्वरूप का श्रेय के यूरोप के लोगों को जाता है, जिन्होंने न केवल यूनानी साहित्य को अरबी भाषा में अनुवादित कर उसका संरक्षण किया बल्कि अपने योगदान से इस पद्धति को समृद्ध भी किया.