भारतीय शिक्षाविद गीता सेन को डैन डेविड पुरस्कार से सम्मानित किया गया

भारतीय शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्त्ता गीता सेन को प्रतिष्ठित ‘डैन डेविड पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया गया है. उन्हें इस पुरस्कार के “वर्तमान” श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है. गीता सेन महिलाओं के अधिकारों, यौन स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है.

डैन डेविड पुरस्कार: एक दृष्टि

  • डैन डेविड पुरस्कार (Dan David Prize) प्रत्येक वर्ष इजराइल के डैन डेविड फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च के क्षेत्र में तीन श्रेणियों (अतीत, वर्तमान और भविष्य) में दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार के रूप में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की जाती है.
  • यह पुरस्कार पाने वाले भारतीयों में सीएनआर राव (2005), जुबिन मेहता (2007), अमिताव घोष (2010) और श्रीनिवास कुलकर्णी (2017) और इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम (2019) शामिल हैं.