भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण ने उत्‍तर प्रदेश में करीब 52806 टन स्वर्ण अयस्क का भंडार का पता लगाया

भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (GSI) ने उत्‍तर प्रदेश में करीब 52806.25 टन स्वर्ण अयस्क के भंडार का पता लगाया है. यह स्वर्ण अयस्क राज्‍य के सोनभद्र जनपद में सोन पहाड़ी और हरदी एरिया में पाया गया है.

सोनभद्र जनपद में सोना खोजने के प्रयास लगभग दो दशक पूर्व शुरू किए गए थे. विभागीय अधिकारियों के अनुसार खानों के ब्लॉकों की जल्दी ही ई-टेंडरिंग शुरू की जाएगी. इस क्षेत्र में सोने की खानों के अलावा अन्य खनिज भी पाए गए हैं.

यह शुद्ध सोना नहीं

उल्लेखनीय है कि सोनभद्र में 52806.25 टन स्वर्ण अयस्क होने की बात कही गई है न कि शुद्ध सोना. प्रति टन अयस्क से औसतन 3.03 ग्राम सोना निकलता है. सोनभद्र में मिले स्वर्ण अयस्क से मिलने वाले शुद्ध सोना का अभी सर्वेक्षण किया जा रहा है.

कर्नाटक सबसे बड़ा सोना उत्पादक राज्य

कर्नाटक भारत का सबसे बड़ा सोना उत्पादक राज्य है. यहाँ सबसे ज्यादा सोना कर्नाटक की हुत्ती खदान से निकालता है. आंध्रप्रदेश दूसरा सबसे बड़ा सोना उत्पादक राज्य है. इनके अलावा झारखंड, केरल और मध्यप्रदेश में भी सोने की खदानें हैं.