प्रवासी भारतीय केंद्र का नया नाम सुषमा स्वराज भवन किया गया

सरकार ने ‘प्रवासी भारतीय केंद्र’ का नाम बदलकर ‘सुषमा स्वराज भवन’ और ‘विदेश सेवा संस्थान’ का नाम बदलकर ‘सुषमा स्वराज इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस’ करने का फैसला किया है. भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अमूल्य योगदान के लिए विदेश मंत्रालय ने 13 फरवरी को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर इसकी घोषणा की. इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था.

14 फरवरी को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का जन्मदिन है. उनका निधन 67 वर्ष की उम्र में 6 अगस्‍त 2019 को हो गया था. विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज विदेशों में भी काफी लोकप्रिय थीं.