फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ लंदन ने सम्मानित किया गया

फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ लंदन ने सम्मानित किया गया है. कुमार को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए WBR गोल्डन ऐरा ऑफ बॉलीवुड से नवाजा गया. कुमार को यह पुरस्कार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष संतोष शुक्ला, उपाध्यक्ष उस्मान खान और प्रोफेसर राजीव शर्मा ने दिया.

मनोज कुमार को भारत सरकार ने 1992 में पद्मश्री से और 2015 में दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया था. मनोज को देशभक्ति की फिल्मों के लिए जाना जाता है. वे ‘हरियाली और रास्ता’, ‘वो कौन थी’, ‘हिमालय की गोद में’, ‘उपकार’ जैसी बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं.

हाल ही में संस्था ने दिलीप कुमार का भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया था. उन्हें यह अवॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा उनके जन्मदिन पर प्रदान किया गया था. दिलीप कुमार को 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.