मध्‍य प्रदेश ने ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ लागू करने में पहला स्‍थान हासिल किया

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) लागू करने में मध्‍य प्रदेश ने पहला स्‍थान हासिल किया है. इंदौर जिले को इस योजना में बेहतर कार्य के लिए पहला स्‍थान मिला है.

मध्य प्रदेश में, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अब तक 14 लाख 55 हजार से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है. लगभग 13 लाख 40 हजार महिलाओं को पहली किस्त मिल चुकी है, वहीँ, लगभग 12 लाख महिलाओं को दूसरी और 8 लाख 80 हजार महिलाओं को तीसरी किस्त का भुगतान किया गया है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: एक दृष्टि
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कामकाजी महिलाओं को गर्भावस्था के कारण मजदूरी से होने वाले नुकसान और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करने के लिए पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस योजना को 1 जुलाई 2017 को देश के सभी जिलों में लागू किया गया था.