IOC ने भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से दिया किया है. उन्हें देश में खेल के विकास के लिए अपनी भूमिका के लिए ‘2019 IOC कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स के पुरुष वर्ग में ‘ऑनरेबल मेंशन’ से सम्मानित किया गया है.

पुलेला गोपीचंद: एक दृष्टि

  • पुल्लेला गोपीचंद ‘ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप’ जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाडी हैं. प्रकाश पादुकोण यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय थे. पादुकोण ने 1980 में यह जीत हासिल की थी.
  • गोपीचंद ने 2001 में चीन के चेन होंग को फाइनल में हराते हुए ‘ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप’ में जीत हासिल की थी.
  • उन्हें वर्ष 2001 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2005 में उन्हें पद्म-श्री और 2014 में पद्म-भूषण से सम्मानित किया गया था. वर्ष 2019 में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया था.
  • गोपीचंद एक जाने माने कोच हैं. भारतीय बैडमिंटन के विकास में गोपीचंद का अहम योगदान रहा है और उनके मार्गदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल, ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ी लगातार सीखते आ रहे हैं.