न्यूजीलैंड के रॉस टेलर तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और T-20) में 100 या ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 21 फरवरी को न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में भारत के खिलाफ खेले गये अपने 100वें टेस्ट खेलते हुए हासिल की. टेलर ने अपना 100वां T-20 भी भारत के ही खिलाफ 2 फरवरी को माउंट माउनगुई में खेला था.

रॉस टेलर के करीब सिर्फ भारत के रोहित शर्मा और पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं. इन दोनों ने वनडे और T-20 में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. हालांकि शोएब ने 35 और रोहित ने सिर्फ 32 ही टेस्ट खेले हैं. इस लिहाज से दोनों इस रिकार्ड से अभी काफी दूर हैं.

टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं. टेलर ने 100 T-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं.