रूस की टेनिस खिलाडी मारिया शारापोवा ने संन्यास की घोषणा की

रूस की टेनिस खिलाडी मारिया शारापोवा ने 26 फरवरी को टेनिस से संन्यास की घोषणा की. मारिया ने 2004 में 17 साल की उम्र में विम्बल्डन चैंपियनशिप में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी.

प्रतिबंधित ड्रग्स ‘मेल्डोनियम’ के इस्तेमाल की दोषी पाई गई थीं

शारापोवा को 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित ड्रग्स ‘मेल्डोनियम’ का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया था. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ ने शारापोवा पर प्रतिबंध लगा दिया था. 2003 से 2017 के बीच लगातार कम से कम एक सिंगल्स टाइटल जीतने का रिकार्ड भी शारापोवा के नाम है.

21 हफ्ते तक पहली रैंक पर रहने का रिकॉर्ड

शारापोवा ने 5 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप जीती हैं. इनमें 2006 में यूएस ओपन, 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन शामिल हैं. 2012 ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. पहली बार 2005 में उन्होंने पहली रैंक हासिल की थी. इसके बाद 21 हफ्ते तक पहली रैंक पर रहने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है.