टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक मोटो ‘United by Emotion’ होगा

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक मोटो (आदर्श वाक्य) ‘United by Emotion’ होगा. यह मोटो खेलों के स्थलों के अलावा शहर की तमाम जगहों पर अंग्रेजी में लिखा जाएगा. इसके अलावा यह मोटो डिजिटल मीडिया पर भी होगा. सामान्यतः ओलंपिक गेम्स का मोटो दो भाषाओं में लॉन्च होता है. एक अंग्रेजी में और एक उस देश की भाषा में.

तीन शब्दों का यह स्लोगन उम्मीद जताता है कि 200 देशों की ओलंपिक समिति और शरणार्थी ओलंपिक टीम के दर्शक, वॉलेंटियर और खिलाड़ी इस ग्रीष्मकाल में यहां इकट्ठा होंगे. यह मोटो मेजबान शहर के विचार को पूरे विश्व के साथ साझा करने में मदद करता है.

टोक्यो ओलंपिक 2020: एक दृष्टि

टोक्यो ओलंपिक 2020 (32वां ओलम्पियाड के खेल) का आयोजना 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 के बीच टोक्यो, जापान में किया जायेगा. टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में इस बार बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड और सर्फिंग को भी शामिल किया गया है.