राष्ट्रपति ने 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 4 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 15 कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार (61st Annual Lalit Kala Akademi Awards) 2020 प्रदान किए. पुरस्कार प्राप्त करने वाले इन कलाकारों की कृतियों को 22 मार्च 2020 तक ललित कला अकादमी की गैलरी में 61वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा.

पुरस्कार प्राप्तकर्ता

अनूप कुमार मंजूखी गोपी, डेविड मालाकार, देवेंद्र कुमार खरे, दिनेश पंड्या, फारुक अहमद हलदर, हरि राम कुंभावत, केशरी नंदन प्रसाद, मोहन कुमार टी, रतन कृष्ण साहा, सागर वसंत कांबले, सतविंदर कौर, सुनील तिरुवयूर, तेजस्वी नारायण सोनवणे, यशपाल सिंह और यशवंत सिंह को पुरस्कार प्रदान किए गए.

ललित कला अकादमी पुरस्कार

प्रतिभावान कलाकारों को सम्मानित करने के लिए ललित कला अकादमी में प्रतिवर्ष प्रदर्शनी और पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाता है. इस समारोह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाता है. कलाकारों का चयन अकादमी द्वारा गठित निर्णायक मंडल के एक सम्मानित पैनल द्वारा किया जाता है. पुरस्कार प्राप्तकर्ता को एक लाख रुपये नकद और एक पट्टिका दिया जाता है.

ललित कला अकादमी की स्थापना 1954 में भारत सरकार द्वारा की गयी थी. यह एक स्वायत्त संस्था है. यह ललित कलाओं के क्षेत्र यथा मूर्तिकला, चित्रकला, ग्राफकला, गृहनिर्माणकला आदि में कार्य कराती है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.