पहला ‘खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल’ ओडिसा में गया, पंजाब विश्वविद्यालय ने चैम्पियन्स ट्रॉफी जीता

देश का पहला ‘खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल’ 22 फरवरी से 1 मार्च तक ओडिसा में खेला गया. पंजाब विश्वविद्यालय ने 17 स्वर्ण सहित 46 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा और चैम्पियन्स ट्रॉफी अपने नाम की। सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय दूसरे और पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला तीसरे स्‍थान पर रहा।

इस प्रतियोगिता का आयोजन समारोह कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में किया गया था. समारोह में ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू सहित अनेक जानी-मानी हस्तियां शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था.

विश्‍वविद्यालय स्‍तर पर भारत में सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता

विश्‍वविद्यालय स्‍तर पर ये भारत में सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता थी. इस प्रतियोगिता में देश भर के 113 विश्‍वविद्यालयों के 3500 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया. 191 एथलीटों के साथ चंडीगढ़ का पंजाब विश्वविद्यालय और 183 एथलीटों के साथ अमृतसर का गुरु नानक देव विश्वविद्यालय शामिल होने वाली टीमों में से सबसे बड़े दलों में से एक था.

आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं

पहला ‘खेलो इंडिया विश्‍वविद्यालय खेल’ प्रतियोगिता में तीरंदाजी, एथलेटिक्‍स, मुक्‍केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, भारत्‍तोलन, कुश्‍ती, बैडमिंटन, बॉस्‍केटबॉल, फुटबॉल, हाकी, टे‍बल टेनिस, टेनिस, वालीबॉल, रग्‍बी और कबड्डी की प्रतियोगिताएं शामिल किये गये थे. बैडमिंटन और टेबल टेनिस कटक के जेएन इंडोर स्‍टेडियम में जबकि एथलेटिक्‍स राजधानी भुवनेश्‍वर के कलिंगा स्‍टेडियम में आयोजित किये गये थे.