शॅाट पुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में प्रतिबंधित किया गया

विश्‍व एथलेटिक्‍स परिसंघ ने भारतीय शॅाट पुट खिलाड़ी नवीन चिकारा को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में चार साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है. यह प्रतिबंध 27 जुलाई 2018 से प्रभावी होगा. केन्या के धावक और एशियन गेम्स में सिल्वर विजेता अलबर्ट रोप भी डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. उन पर 2 साल का प्रतिबंध लगा है.

नवीन चिकारा 2018 में हुए डोप परीक्षण में विफल रहे थे. चिकारा ने 2018 फेडरेशन कप में अंतर राज्‍य चैंपियनशिप में उप-विजेता का रजत पदक जीता था. नवम्‍बर 2018 में उन्‍हें अस्‍थाई रूप से निलंबित किया गया था.

नवीन ने प्रतिबंधित GHRP-6 दवा ली थी

नवीन चिकारा के ब्लड सैंपल को कनाडा के मॉन्ट्रियल में वर्ल्ड एंटी-डोपिंग एजेंसी (WADA) से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा गया था, जो पॉजिटिव आया था. तब नवीन ने इसे स्वीकार करते हुए कहा था कि उन्हें प्रतिबंधित GHRP-6 दवा के बारे में नहीं पता था, जो उन्होंने गलती से ली थी.