ATK ने चेन्नइयन को हराकर तीसरी बार इंडियन सुपर लीग का विजेता बना

इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल 2020 का खिताब एटलेटिको डी कोलकाता (ATK) ने जीत लिया है. हाल ही में संपन्न हुए ISL के छठे सीजन के फाइनल में ATK ने चेन्नइयन को हराकर विजेता बना. ATK ने रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब जीता है. ATK इससे पहले 2014 और 2016 में ISL चैम्पियन रह चुका है. कोरोनावायरस के कारण यह मैच गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बगैर दर्शकों के खेला गया था.

इंडियन सुपर लीग: एक दृष्टि

इंडियन सुपर लीग (ISL) भारतीय व्यवसायिक फुटबॉल लीग है. इसका गठन 2013 में भारत में फुटबॉल को प्रोत्साहित करने व भारतीय फुटबॉल को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए किया गया था. इसका आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के तत्वाधान में किया जाता है.