आपातकाल में जन-भागीदारी के लिए ‘PM CARES’ ट्रस्ट बनाने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ (PM CARES) नामक ट्रस्ट बनाने की घोषणा की है. PM-CARES का पूर्ण रूप ‘Prime Minister Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations’ है. इस विशेष राष्‍ट्रीय कोष का प्राथमिक उद्देश्‍य ‘कोविड-19’ महामारी जैसी किसी भी आपात या संकट की स्थिति से निपटना है.

प्रधानमंत्री इस न्‍यास के अध्‍यक्ष होंगे. इसके सदस्‍यों में रक्षा-मंत्री, गृह-मंत्री और वित्‍त-मंत्री शामिल हैं. इस कोष में वेबसाइट-pmindia.gov.in का इस्‍तेमाल कर PM CARES Fund में दान किया जा सकता है. इस कोष में छोटी राशि भी दान दी जा सकेगी जिससे बड़ी संख्‍या में लोग योगदान कर सकेंगे. इसमें दी गई राशि धारा 80-G के तहत आयकर से मुक्‍त होगी.

नागरिक और संगठन वेबसाइट-pmindia.gov.in पर जा सकते हैं और निम्नलिखित विवरणों का उपयोग करके PM CARES में दान किया जा सकता है:

  • खाते का नाम: PM CARES
  • खाता संख्या: 2121PM20202
  • IFSC कोड: SBIN0000691
  • स्विफ्ट कोड: SBININBB104
  • बैंक और शाखा का नाम: भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मुख्य शाखा
  • UPI-ID: pmcares@sbi

भुगतान के उपलब्ध माध्‍यम हैं:

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई (भीम, फोनपे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबिकविक, इत्‍यादि), RTGS, NEFT