सौराष्ट्र ने बंगाल को पराजित कर पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब विजेता बना

रणजी ट्रॉफी 2019-20 का खिताब सौराष्ट्र ने जीत लिया है. सौराष्ट्र पहली बार इस खिताब का विजेता बना है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 मार्च को सौराष्ट्र और बंगाल की टीम के बीच खेला गया था. यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन विजेता का फैसला पहली पारी में बनाये गये रन के आधार पर किया गया.

सौराष्ट्र ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे जबकि बंगाल की टीम पहली पारी में 381 रन पर ही सिमट गई थी. दूसरी पारी में मैच के पांचवें दिन सौराष्ट्र ने 4 विकेट खोकर 105 रन बना लिए थे और पहली पारी में बढ़त के आधार पर उसे जीत मिली.

रणजी ट्रॉफी: एक दृष्टि

  • रणजी ट्रॉफी भारत की प्रथम श्रेणी घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. यह प्रतियोगिता भारत के क्षेत्रीय (राज्य) क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाता है.
  • इस प्रतियोगिता का नाम भारतीय क्रिकेटर रंजित सिंह के नाम पर रखा गया है जिन्हें रणजी के नाम से भी जाना जाता था.
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की निगरानी में यह प्रतियोगिता पहली बार 1934 में शुरू किया गया था.
  • प्रतियोगिता का पहला मैच चेपक स्टेडियम पर मद्रास और मैसूर के बीच आयोजित किया गया था. पहला रणजी ट्रॉफी मुंबई (बॉम्बे) ने जीता था.
  • मुंबई सर्वाधिक 41 बार इस खिताब का विजेता बना है. मुंबई ने 1958-59 से 1972-73 तक लगातार 15 बार खिताब जीता है.