सुनील जोशी BCCI के नए मुख्य चयनकर्ता चुने गए

BCCI के क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी को राष्ट्रीय चयन समिति का मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुना है. वे एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे. जोशी ने भारतीय टीम के लिया 15 टेस्ट और 69 वनडे खेले हैं. CAC ने पंजाब और रेलवे की तरफ से खेलने वाले हरविंदर सिंह को भी समिति के सदस्यों में शामिल किया है.

CAC ने राष्ट्रीय चयन समिति के दो पदों को भरने के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया था. इस साक्षात्कार के आधार पर दोनों चयनकर्ताओं का चयन किया गया. CAC में मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक शामिल थे.