ICC ने दो भारतीय महिलाओं जननी नारायणन और वृंदा राठी को अंपायर का दर्जा दिया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दो भारतीय महिलाओं- जननी नारायणन और वृंदा राठी को अपने ‘इंटरनेशनल पैनल ऑफ ICC डेवलेपमेंट अंपायर्स’ में शामिल किया है. इससे अब ICC के महिला अंपायरों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

ICC के इस निर्णय के बाद ये भारतीय महिलाएं अब अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग कर सकती हैं. जननी नारायणन और वृंदा राठी से पहले जीएस लक्ष्मी ने ICC के ‘इंटरनेशनल पैनल ऑफ ICC डेवलेपमेंट अंपायर्स’ में जगह बनाई थी. ICC ने अंपायर्स डेवलेपमेंट पैनल में इन भारतीय महिलाओं का चुनाव इनके प्रदर्शन के आधार पर किया है.

34 साल की जननी नारायणन 2018 से ही घरेलू टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करती आ रही हैं. वहीं, 31 साल की राठी ने करियर की शुरुआत स्कोरर के रूप में किया था और बाद में अंपायर बन गई. राठी भी 2018 के बाद से ही घरेलू टूनार्मेंटों में अंपायरिंग कर रही है.

ICC में शामिल महिला अंपायर्स

जीएस लक्ष्मी, शंद्रे फ्रिट्ज (मैच रेफरी); लॉरेन एगेनबैग, किम कॉटॉन, शिवानी मिश्रा, क्लायर पोलोस्क, सु रेडफर्न, इलोसी शेरिडन, मैरी वॉलड्रोन, जैकलीन विलियम्स, वृंदा राठी और जननी नारायणन (अंपायर्स).