पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने 8 मार्च को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 42 वर्षीय वसीम ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच अप्रैल, 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था. जाफर 1996-97 से 2012-13 के बीच 8 बार रणजी ट्रोफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा रहे और लगातार दो बार से (2018 और 2019) उन्होंने विदर्भ को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई.

वसीम जाफर: एक दृष्टि

  • जाफर ने करियर का पहला टेस्ट मैच फरवरी 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह 260 मैच खेलकर करीब 19410 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक बनाये.
  • वह 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और उनके नाम यहां 12 हजार से अधिक रन हैं. यह भारतीय रेकॉर्ड है.
  • विदर्भ के लिए रणजी ट्रोफी खेलने वाले जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारत के लिए 31 टेस्ट खेलकर 1944 रन बनाए जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है.
  • वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है.
  • वसीम जाफर डोमेस्टिक क्रिकेट के सचिन तेंडुलकर कहे और रन मशीन उपनाम से भी जाने जाते हैं.