1 अप्रैल 2020: भारत-चीन राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हुए

1 अप्रैल 2020 को भारत और चीन के बीच शुरू किये गये राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो गये. दोनों देशों ने विश्व में फैले COVID-19 महामारी के कारण अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया था.

भारत और चीन के नेताओं ने 1 अप्रैल 1950 को दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था. दोनों देशों ने संयुक्त रूप से ‘शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पाँच सिद्धांतों’ (Five Principles of Peaceful Coexistence) की वकालत की थी. भारत, चीनी गणराज्य (People’s Republic of China- PRC) के साथ संबंध स्थापित करने वाला पहला गैर-समाजवादी देश था.

भारत-चीन राजनयिक संबंध: एक दृष्टि

  • 21वीं सदी के प्रारंभ से अब तक भारत और चीन के बीच होने वाला व्यापार 3 बिलियन डॉलर से बढ़कर लगभग 100 बिलियन डॉलर (32 गुना) हो गया है. वर्ष 2019 में भारत तथा चीन के बीच होने वाला व्यापार की मात्रा 92.68 बिलियन डॉलर थी.
  • भारत तथा चीन के बीच हैंड-इन-हैंड (Hand-in-Hand) संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यास के अब तक 8 संस्करण आयोजित किये जा चुके हैं.

भारत-चीन मुख्य विवाद

  • डोकलाम गतिरोध 2017, अरुणाचल प्रदेश में आसफिला क्षेत्र पर विवाद.
  • परमाणु आपूर्तिकर्त्ता समूह (Nuclear Suppliers Group- NSG) में भारत का प्रवेश, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की स्थायी सदस्यता पर विरोध.
  • चीन के ‘बेल्ट एंड रोड पहल’ (Belt and Road Initiative) के अंतर्गत चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (China Pakistan Economic Corridor- CPEC) विवाद.