सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए CAWACH की स्थापना को मंजूरी दी

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने कोविड-19 लड़ने के लिए Centre for Augmenting WAR with COVID-19 Health Crisis (CAWACH) की स्थापना को 3 अप्रैल को मंजूरी दी.

DST द्वारा समर्थित IIT बांबे में एक टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर, सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (साइन) की पहचान CAWACH के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में की गई है.

CAWACH का उद्देश्य नवोन्मेषों तथा स्टार्ट-अप्स को आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध करना होगा जो इस बीमारी के समाधान में लगे हुए हैं.

CAWACH उन 50 नवोन्मेषों एवं स्टार्ट-अप्स की पहचान करेगा जो नवीन, निम्न लागत, सुरक्षित एवं कारगर वेंटिलेटरों, रेस्पिरेटरी एड्स, प्रोटेक्टिव गियर्स, सैनिटाइजर के लिए नवीन समाधानों, डिस्इंफेक्टैंट्स, डायगनोस्टिक्स, थेराप्यूटिक्स, इंफार्मेटिक्स एवं कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए अन्य प्रभावी उपायों के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.