19वें एशियाई खेलों के अधिकारिक शुभंकर का अनावरण किया गया

ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने 4 अप्रैल को 19वें एशियाई खेल (19th Asian Games) 2022 के अधिकारिक शुभंकर (official mascots) का अनावरण किया. इसके लिए ‘तीन रोबोट’ (three robots) को चुना गया है जिसे सामूहिक रूप से ‘स्मार्ट ट्रिपल’ (smart triplets) के नाम से जाना जाता है.

स्मार्ट ट्रिपल, यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों का प्रतिनिधित्व करता है. इन तीन रोबोट (smart triplets) को कांग्कोंग (Congcong), लियानलियन (Lianlian) और चेनचेन (Chenchen) नाम दिया गया. ये तीनों रोबोट हांग्जो शहर और झेजियांग प्रांत की इंटरनेट प्रगति को दर्शाते हैं.

19वें एशियाई खेल 2022: एक दृष्टि

  • 19वें एशियाई खेलों का आयोजन 2022 में चीन के हांग्जो शहर (झेजियांग प्रांत) में किया जायेगा. ये खेल 10 से 25 सितंबर 2022 तक खेला जाएगा.
  • चीन में आयोजित होने वाला यह तीसरा एशियाई खेल होगा. इससे पहले 1990 में बीजिंग और 2010 में ग्वांझोउ में इन खेलों का आयेाजन हो चुका है.
  • इस टूर्नामेंट में 45 देशों के प्रतिभागी 42 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.