पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने संन्यास की घोषणा की

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने 25 अप्रैल को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. सना को पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया की महिला क्रिकेट में बेहतरीन ऑफ स्पिनर्स में से एक माना जाता है. सना मीर ने कुल 226 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. 137 में वो कप्तान रहीं. 2005 में उन्होंने डेब्यू किया था.

सना ने दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ कराची में अपना पहला वनडे खेला था. उन्होंने 120 वनडे में 151 विकेट लिए. इस दौरान उनका एवरेज 24.27 रहा. उन्होंने 89 T-20 भी खेले. इनमें 106 विकेट लिए. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2019 में लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.