विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2020 पुरस्कारों की घोषणा

विजडन क्रिकेटर्स पुस्तक ने वर्ष 2020 के विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Wisden Cricketers of the Year) 2020 पुरस्कारों की घोषणा 8 अप्रैल को की.

लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड

इस वर्ष इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ‘लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड’ (leading cricketer in the world) चुना गया. पिछले लगातार तीन साल (2016, 2017 और 2018) से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड’ चुना जा रहा था जो कि रिकॉर्ड है. इस बार विजडन की क्रिकेटरों की लिस्ट में कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया.

स्टोक्स ने पहली बार यह सम्मान हासिल किया है. विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2003 से शुरू किया गया था जिसके बाद स्टोक्स इसे हासिल करने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 2005 में यह सम्मान मिला था.

विजडन वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

विजडन ने ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एलिस पेरी को ‘वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना है. पेरी उन पांच खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, जिन्हें विजडन का वर्ष का क्रिकेटर चुना गया है. वो इस लिस्ट में शामिल तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में से एक हैं. पेरी को इससे पहले 2016 में भी ‘वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना था.

विजडन लीडिंग T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल T20 को ‘लीडिंग T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ (Leading T20 Cricketer of the Year) चुना गया है.

चुने गए अन्य पांच खिलाड़ी

विजडन द्वारा क्रिकेटर्स ऑफ़ इयर चुने गए अन्य पांच खिलाड़ी है, जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), साइमन हैमर (दक्षिण अफ्रीका), मारनस लाबुस्चगने (ऑस्ट्रेलिया) और एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया- महिला) हैं.

विजडन क्रिकेटर्स: एक दृष्टि

‘विजडन क्रिकेटर्स’ अल्मनाक (क्रिकेट के बाइबिल) क्रिकेट की एक संदर्भ पुस्तक है जिसे युनाइटेड किंगडम में प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जाता है. इसे दुनिया की सबसे प्रसिद्ध खेल संदर्भ पुस्तक माना जाता है.