36वें राष्ट्रीय खेलों को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित किया गया

36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इन खेलों का आयोजन 20 अक्टूबर से 4 नवंबर 2020 में गोवा में होना था.

कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले आदेश तक के लिए इन खेलों को स्थगित किया गया है. इसका फैसला राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति ने किया है. समिति सितंबर के आखिरी में बैठक कर इन खेलों की तारीख तय की करेगी. गौरतलब है कि 35वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 2015 में और केरल में हुआ था.

36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बुलबुल को शुभंकर बनाया गया है

36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बुलबुल ‘रूबिगुला’ को शुभंकर बनाया गया है. रूबिगुला गोवा का राज्य पक्षी है. इस शुभंकर का अनावरण खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने किया था.