सेना के कमाण्‍डरों का सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया

सेना के कमाण्‍डरों के सम्‍मेलन का पहला चरण 27 से 29 मई तक नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया था. सम्‍मेलन में थल सेना के शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी मौजूदा और नई उभरती चुनौतियों के विभिन्‍न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया.

मानव संसाधन प्रबंधन संबंधी मुद्दों, गोली-बारूद के प्रबंधन संबंधी अध्‍ययन, एक ही स्‍थान पर स्थित प्रशिक्षण संगठनों का विलय करने और सैन्‍य प्रशिक्षण निदेशालय के मुख्‍यालय सेना प्रशिक्षण कमान में विलय के बारे में भी सम्‍मेलन में चर्चा हुई.

सेना के कमाण्‍डरों का सम्‍मेलन: एक दृष्टि

सेना के कमाण्‍डरों का सम्‍मेलन प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किया जाता है. यह सम्मलेन अप्रैल 2020 में आयोजित किया जाना था लेकिन COVID-19 आपातकाल के कारण आयोजित नहीं किया जा सका था. इस सम्‍मेलन को दो चरणों में कराने का निर्णय लिया गया था. इसका दूसरा चरण 24 से 27 जून तक आयोजित किया जाएगा.