हॉकी के जाने-माने खिलाड़ी बलबीर सिंह दोसांझ का निधन

हॉकी के जाने-माने खिलाड़ी बलबीर सिंह दोसांझ का 25 मई को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे तीन बार के ओलम्पिक स्‍वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे.

  • देश के महानतम खिलाडियों में से एक बलबीर सिंह दोसांझ 1948 लंदन, 1952 हेल्फिंग की और 1956 मेलबर्न ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे. 1956 के ओलंपिक में, वह भारतीय टीम के कप्तान थे. इस टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा चुने गये आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 दिग्गजों में शामिल वे एक मात्र भारतीय खिलाड़ी थे.
  • उनके नाम पर ओलंपिक के पुरुष हॉकी फाइनल में एक व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड है. 1947 से 1958 तक अपने शानदार खेल करियर में बलबीर सिंह सीनियर ने 246 गोल किये.
  • वे 1975 के हॉकी विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मैनेजर भी थे. बलबीर सिंह एक शानदार खिलाड़ी के साथ-साथ बेहतरीन प्रशिक्षक भी थे.