ईरान में वर्तमान मुद्रा ‘रियाल’ को बदलकर ‘तोमान’ करने के लिए विधेयक

ईरान की संसद ने अपनी वर्तमान मुद्रा (करेंसी) ‘रियाल’ (Rial) में कई तरह के परिवर्तन के लिए हाल ही में एक विधेयक पारित किया है. इस विधेयक के अनुसार ‘रियाल’ में चार शून्य तक की कटौती की जाएगी और इसका नाम बदलकर तोमान (Toman) किया जाएगा. यानी एक तोमान का मूल्य 10,000 रियाल के बराबर होगी.

इस विधेयक को ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह खामनेई की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष पेश किया जाएगा.

मुद्रा में परिवर्तन की वजह

अमेरिका द्वारा ईरान लगाये गये कई प्रतिबंधों के कारण ईरानी मुद्रा रियाल के मूल्य में बड़ी गिरावट आई है. मुद्रा में गिरावट के कारण यहाँ मुद्रास्फीति (महँगाई दर) चरम पर है. मुद्रा से चार शून्य हटाने का फैसला देश की मुद्रा की मजबूती के लिए लिया गया है. ईरान सरकार के नए फैसले के बाद नई करेंसी ‘तोमान’ डॉलर के मुकाबले 15.6 के स्तर पर होगी.

तोमन पहले से प्रचालन में है

ईरान में तोमन का प्रचालन पहले से ही है. दरअसल अब तक ईरान की आधारिक मुद्रा रियाल थी. और दस रियाल को एक तोमन कहा जाता था. लेकिन अब नए बदलाव के बाद एक तोमन दस हजार रियाल के बराबर होगा.