जेके राउलिंग ने अपनी नई बाल पुस्तक ‘द इकाबॉग’ का इन्टरनेट संस्करण जारी किया

ब्रिटिश लेखिका जेके राउलिंग ने 26 मई को अपनी नई बाल पुस्तक (children’s book) ‘द इकाबॉग’ (The Ickabog) का इन्टरनेट संस्करण जारी किया. इस पुस्तक के कहानियों को 10 जुलाई तक प्रत्येक दिन किस्तों (instalments) में theickablog.com पर मुफ्त में प्रकाशित की जाएगी. इसका आधिकारिक प्रकाशन नवंबर 2020 में किया जायेगा.

जे.के. रोलिंग

जेके रोलिंग का पूरा नाम जोन कैथलीन रोलिंग (Joanne Kathleen Rowling) है. वह एक ब्रिटिश लेखिका हैं. अंग्रेज़ी में लिखा उनका उपन्यास- श्रृंखला ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) 21वी सदी का सबसे मशहूर उपन्यासों में से एक है. हैरी पॉटर में एक नयी जादुई दुनिया का वर्णन है. इन उपन्यासों पर इन्हीं नामों की 8 हॉलिवुड फ़िल्में भी बन चुकी हैं.

हैरी पॉटर श्रृंखला का पहला उपन्यास ‘हैरी पॉटर और द फिलोस्फर स्टोन’ 1997 में प्रकाशित हुआ था. जेके रोलिंग ने 2012 में वयस्कों के लिए अपना पहला उपन्यास ‘द कैजुअल वेकेंसी’ (The Casual Vacancy) और 2013 में उन्होंने ‘रॉबर्ट गैलब्रेथ’ नाम से एक अपराध उपन्यास प्रकाशित किया था.