रूस ने किम जोंग को द्वितीय विश्वयुद्ध के स्मृति मेडल से सम्मानित किया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को द्वितीय विश्वयुद्ध के स्मृति मेडल से सम्मानित किया है. नाजी जर्मनी पर जीत की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पुतिन ने किम को यह सम्मान प्रदान किया.

किम को यह सम्मान सोवियत संघ के उन सैनिकों की स्मृति को संरक्षित करने के लिए दिया गया, जिनकी द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उत्तर कोरिया में मौत हुई थी. किम की ओर से उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री सोन-ग्वोन ने रूसी राजदूत अलेक्जेंडर मेत्सेगोरा के हाथों यह मेडल प्राप्त किया. इस दौरान किम मौजूद नहीं थे.

रूस ने किम को मॉस्को में होने वाली सैन्य परेड के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते नौ मई को होने वाली यह परेड रद्द कर दी गई थी.