सानिया मिर्जा को फेड कप हार्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को 12 मई को ‘फेड कप हार्ट अवॉर्ड’ (Fed Cup Heart Award) से सम्मानित किया गया. वह यह अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं.

एशिया-ओसिनिया जोन प्रिस्का को पराजित किया

सानिया को इंडोनेशिया की प्रिस्का मेडेलिन नयुग्रोहो के साथ एशिया-ओसिनिया जोन से नामित किया गया था. 1 से 8 मई तक चली ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर सानिया ने प्रिस्का को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता.

सानिया 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता हैं. सानिया 2016 के बाद पहली बार इस साल के लिए फेड कप टीम में शामिल हुईं थीं. उन्होंने अंकिता रैना से साथ मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को फेड कप के प्लेऑफ में पहुंचाया था.

फेड कप हार्ट अवॉर्ड: एक दृष्टि

अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने फेड कप हार्ट अवॉर्ड (Fed Cup Heart Award) की शुरुआत 2009 में की थी.