WADA ने भारतीय धाविका किरणजीत कौर पर चार वर्ष का प्रतिबंध लगाया

विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA) ने लंबी दूरी की भारतीय धाविका किरणजीत कौर पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में 4 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है. उन्हें WADA द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ ‘Enobosarm’ के सेवन के आरोप में प्रतिवंधित किया गया है.

उनके प्रतिबंध की अवधि 15 दिसंबर 2019 से शुरू हो गई है, जिस दिन उनके नमूने लिए गए थे. विश्व ऐथलेटिक्स ने 26 फरवरी 2020 को उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था.

WADA ने राष्ट्रीय डोप जांच लेबोरेटरी पर निलंबन लगा रखा है. इसी वजह से कौर के नमूने दोहा में WADA की अधिकृत लैब में भेजे गए थे. 32 वर्ष की कौर से उसके खिताब, पुरस्कार, पदक, ईनामी राशि वापस ले ली जाएगी. उनसे टाटा स्टील कोलकाता 25K में जीता गया स्वर्ण पदक भी वापस लिया जाएगा.

कौर ने मार्च 20119 में पटियाला में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 10000 मीटर का कांस्य पदक जीता था. उसने 2018 में गुवाहाटी में राष्ट्रीय अंतर-प्रांत चैंपियनशिप में भी 5000 मीटर का रजत पदक जीता था. कौर ने कहा था कि उसे टायफाइड हुआ था और उन्होंने गांव में एक डॉक्टर की दी दवा ली थी.