मशहूर गीतकार योगेश गौड़ का निधन

भारतीय फिल्म के मशहूर गीतकार योगेश गौड़ का 29 मई को निधन हो गया. लखनऊ में जन्मे गीतकार योगेश ने अपने दौर में कई बेहतरीन गीत हिंदी सिनेमा को दिए. ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’, ‘जिंदगी कैसी है पहेली’, ‘रिमझिम गिरे सावन’, ‘कई बार यूं ही देखा है’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ आदि योगेश के चुनिंदा बेहतरीन गीतों में से थे.

योगेश के सिनेमा का सफर फिल्म रॉबिन से शुरू हुआ था. इस फिल्म के लिए योगेश ने छह गीत लिखे थे. इसके बाद 1974 में फिल्म रजनीगंधा, 1976 में फिल्म छोटी सी बात, 1979 में फिल्म बातों-बातों में और मंजिल सहित कई फिल्मों को योगेश ने अपने गीतों के दम पर यादगार कर दिया. योगेश की आखिरी बड़ी रिलीज फिल्म बेवफा सनम थी.